अल्मोड़ा, 1 मई 2025
आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर, जिला निर्वाचन कार्यालय, उद्योग विभाग और श्रम विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों और उनके योगदान को सम्मानित करने के साथ-साथ “मेरी आवाज मेरी पसंद”, तथा “मेरा वोट मेरी आवाज” थीम पर मतदाता जागरूकता बढ़ाना रहा। जनपद स्तर पर मुख्य कार्यक्रम हिमाद्री हैंडलूम अल्मोड़ा तथा रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में संचालित किया गया ।
कार्यक्रम में रघुनाथ सिटी मॉल में मुख्य अतिथि के रूप सहायक लेबर कमिश्नर आशा पुरोहित उपस्थित थी। उन्होंने श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का योगदान समाज के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने श्रमिकों से संबंधित विभिन्न एक्ट एवं प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया तथा सभी लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके घरों में ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है तथा उनके द्वारा अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं किया गया है तो सभी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। उन्होंने वोट की महत्ता को बताने के साथ-साथ आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रमिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
हिमाद्री हैंडलूम दीनापानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। यहां जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर तथा डॉ विद्या कर्नाटक द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सभी को जागरूक किया गया दोनों कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया सभी उपस्थित श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और श्रमिकों ने अपने अधिकारों और मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
उसकी अतिरिक्त जनपद के सरकारी निर्माण कार्य स्थलों में अधिशासी अभियंताओं के माध्यम से श्रमिकों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में सहायक लेबर कमिश्नर आशा पुरोहित, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी राबिया परवीन, जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर, सहायक निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिपिन चंद्र जोशी, रघुनाथ सिटी माल के प्रबंधन से जुड़े हुए अधिकारी तथा मॉल के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाद्री हैंडलूम अल्मोड़ा में जिला उद्योग अधिकारी मीरा बोरा , सहायक जिला उद्योग अधिकारी विनीता मटेलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र जोशी, जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर, डॉ विद्या कर्नाटक, विधिक सेवा प्राधिकरण से गोविंदी बिष्ट तथा भावना, आजीविका समन्वयक विकासखंड-हवालवाग, सहकारिता उन्नति एवमं विकास सी.एल.एफ. हवालवाग के कार्यकर्ता तथा रीप टीम के साथ साथ सभी कर्मचारियों श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।






