अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन भल छौ” के तहत थाना सल्ट पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर पुलिस टीम ने अकेले रह रहे बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
👉 इस दौरान पुलिस ने बुजुर्गों को हेल्पलाइन नंबर 112, बीट अधिकारी एवं थाना चौखुटिया के सम्पर्क नंबर उपलब्ध कराते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति या स्वास्थ्य संबंधी समस्या में तुरंत पुलिस उनकी मदद के लिए खड़ी मिलेगी।
👉 थाना सल्ट के नेतृत्व में चली इस मुहिम से बुजुर्ग visibly भावुक हो उठे और पुलिस की इस पहल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
✅ “ऑपरेशन भल छौ” से पुलिस और समाज के बीच विश्वास की डोर और मजबूत होती दिखाई दे रही है।






