एक बस में बैठे किसी समुदाय विशेष के आदमियों द्वारा सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 22 नामजद समेत कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खानपुर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी चरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 20 अक्टूबर की शाम क्षेत्र के एक गांव निवासी समुदाय विशेष के लोग बस में सवार होकर क्षेत्र के लालचंदवाला गांव की ओर जा रहे थे। आरोप है कि उक्त लोग जब गोवर्धनपुर गांव में पहुंचे तो उन्होंने यहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
नारों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, लेकिन तब तक नारे लगाने वाले लोग वहां से जा चुके थे। भाजपा नेता चरण सिंह ने कार्यकर्त्ताओं के साथ गोवर्धनपुर पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उनका कहना था कि ऐसे लोगों के कारण ही अक्सर माहौल बिगड़ता है। पुलिस गंभीर रूप से इस मामले की जांच कर रही है

