वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। कल योगिनी एकादशी व्रत होगा वैसे एकादशी हर माह में दो बार पड़ती है। पहली कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। अधिक मास या मल मास पड़ने पर इनकी संख्या घट बड़ सकती है एकादशी भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। एकादशी के दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत करने से थर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है प्राणी इस जन्म में सुखपूर्वक जीवन जीकर अंत में भगवान के धरा धाम में सदा के लिए जीवन मृत्यु के संबंध से छूट जाता है इस बार कल यानी 5 जुलाई 2021 को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जायेगा पारायण विधिवत द्वादशी तिथि को किया जाएगा।।

