अल्मोड़ा यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के जागेश्वर आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार मोदी 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर के साथ शौकिया थल फील्ड में उतरेंगे। प्रधानमंत्री को शौकिया थल से सड़क मार्ग के द्वारा जागेश्वर धाम पहुंचने में 20 से 25 मिनट का समय लग सकता है। मोदी 25 से 30 मिनट जागेश्वर में रूकेंगे । तकरीबन दोपहर एक बजे शौकिया थल से आदि कैलाश के लिए रवाना होंगे। जिसको देखते हुए पीएम की सुरक्षा को लेकर जागेश्वर में आज से तीन दिन के लिए बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी पर्यटक का जागेश्वर आगमन वर्जित रहेगा। बताते चलें कि यहां पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही स्थानीय लोगों का सत्यापन किया है। तीन दिनों में स्थानीय लोगों को ही जागेश्वर क्षेत्र और अन्य स्थानों पर आवाजाही की इजाजत मिलेगी , 11 अक्तूबर को शौकिया थल से जागेश्वर तक 16 किमी सड़क और जागेश्वर धाम जीरो जोन घोषित किया जाएगा इस दौरान समस्त बाहरी लोगों की आवाजाही बंद रहेगी।

