अल्मोड़ा, 27 अगस्त 2025।
जनपद अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत आज चौखुटिया और दन्या क्षेत्र के स्कूलों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और उत्तराखण्ड पुलिस एप सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कोतवाली चौखुटिया के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार और थाना दन्या के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किया गया।
छात्रों को यातायात नियमों का पालन, सड़क पर सुरक्षित ढंग से चलना, मोबाइल और इंटरनेट का सही उपयोग, नशे से होने वाले दुष्परिणाम जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। पुलिस ने बच्चों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौराशक्ति, डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और आपदा हेल्पलाइन 1070 की भी जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छात्र समाज का भविष्य हैं और उन्हें अभी से जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनना होगा। बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी करते हुए सवाल पूछे और पुलिस टीम से उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

