अल्मोड़ा। राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान के तहत महिला थाना अल्मोड़ा की टीम ने बुधवार को स्प्रिंगडेल स्कूल के छोटे बच्चों को राष्ट्रीय प्रतीकों और सुरक्षा संबंधी जानकारियां दीं।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह तथा सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी भण्डारी पुलिस टीम के साथ विद्यालय पहुंचीं।
पुलिस टीम ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय पशु, पक्षी, फूल, वृक्ष, राष्ट्रीय गान, गीत, प्रतीक चिन्ह और आदर्श वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ के महत्व के बारे में सरल और रोचक तरीके से जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि ये प्रतीक हमारी राष्ट्रीय पहचान हैं और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इनके सम्मान का ध्यान रखे।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने बच्चों से दोस्ताना माहौल में संवाद कर बाल अपराध, गुड टच-बैड टच जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारियां भी साझा कीं। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा जाहिर की।
समाज सेवा और देशभक्ति से प्रेरित पुलिस की भूमिका देखकर बच्चों ने भी भविष्य में पुलिस बनकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया।

