अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में दिनांक 30.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जानकी भंडारी थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला टीम म0 कानि0 इंदिरा भट्ट जोशी ,म0 कानि0 माया देवी द्वारा एनटीडी कस्बा क्षेत्र में लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक कर पंम्पलेट आदि चस्पा/वितरित किये गये और नशा मुक्त अभियान में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की गई गयी।
इसके अतिरिक्त साइबर ठगी जैसे- डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर हमेशा सजग रहने के लिए जागरूक किया गया।
महिला व बाल अपराधों, नवीन कानूनों, यातायात नियमों व डायल 112, साइबर हेल्प 1930, चाइल्ड हेल्प 1098 व सीएम हेल्प 1905 के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।






