अल्मोड़ा–पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा विगत ढाई माह में विधानसभा अल्मोड़ा के विकास खण्ड भैसियाछाना,हवालबाग, लमगड़ा एवं नगर के अनेक मोहल्लों में मौजूद कोरोना प्रभावित परिवारों, जरूरतमंदों , टैक्सी चालकों,लोक कलाकारों आदि को खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराकर उनकी थोड़ी बहुत सहायता की गयी। जो जरूरतमंद इस मदद से वंचित रह गए उन्हें आज दिनांक 10.07.2021को खाद्यान्न आदि वितरित किया गया तथा दूर- दराज के जरूरतमंदों हेतु सामग्री सहयोगियों के माध्यम से भेजी गयी ताकि इस कोरोना काल में उनकी आंशिक मदद हो सके ।
पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि विगत ढाई माह से चल रहा यह सहायता कार्यक्रम अकेले सम्भव नहीं था । सहयोगियों की अथक मेहनत तथा जनमानस के प्रति प्रेम के कारण ही जरूरतमंदों तक रसद सामग्री उनके निवास स्थान के निकट तक पहुंचाई जा सकी जिसके लिए उनके द्वारा सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें इस पुनीत कार्य में दिये गये सहयोग के लिए उन्हेें धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि जब तक आवश्यक होगा उनका यह सहयोग कार्यक्रम जारी रहेगा ताकि रसद जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई भी क्षेत्रवासी वंचित न रहे साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा के अन्तर्गत जिस किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्यान्न आदि की समस्या हो वह नि:संकोच उनसे सीधा सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि प्राप्त कर सकता है ।

