अल्मोड़ा। ताड़ीखेत क्षेत्र के पास सोनी रोड पर पुलिया टूटने के कारण यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। पुलिया टूटने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ रामनगर, काशीपुर और अन्य रूटों की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
👉 रानीखेत से रामनगर व काशीपुर जाने वाले सभी वाहनों को भुजान – भवाली – हल्द्वानी मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
👉 वहीं, रानीखेत से भतरौजखान जाने वाले वाहन भुजान – रिची – बिल्लेख मार्ग से होकर गुजरेंगे।
घटना की सूचना मिलते ही अल्मोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें।






