अल्मोड़ा | 25 मई 2025:
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा आज औचक निरीक्षण पर जनपद के दूरस्थ थाना देघाट पहुंचे। एसएसपी की यह प्रभावशाली पहल ना केवल अनुशासन का परिचायक रही बल्कि “संडे संकल्प” के तहत पुलिस परिवार को आत्मीयता से जोड़ने वाली मिसाल भी बनी।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, पुलिस भोजनालय समेत समस्त व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। जवानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया।
मानसून सत्र को दृष्टिगत रखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहने, स्मार्ट और प्रभावशाली पुलिसिंग करने तथा बाहरी व्यक्तियों के 100% सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। साथ ही नशा विरोधी अभियान को टीम वर्क से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
स्वच्छ थाना परिसर की सराहना करते हुए एसएसपी ने वहां तैनात अनुचर (कुक) को उच्च गुणवत्ता व स्वच्छ भोजन तैयार करने के लिए नकद इनाम से सम्मानित किया।
“बड़े खाने” का आयोजन: औपचारिकता टूटी, अपनत्व जुड़ा
सभी रैंक के अधिकारियों, जवानों और होमगार्डों संग सामूहिक भोजन कर एसएसपी ने एक स्नेहपूर्ण और आत्मीय वातावरण का निर्माण किया, जिससे जवानों के मनोबल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस पहल से यह संदेश गया कि पुलिस महकमा केवल अनुशासन नहीं, बल्कि आपसी विश्वास और सामूहिक चेतना से भी चलता है।
इस विशेष अवसर पर थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत, उ0नि0 गंगा राम गोला सहित समस्त पुलिस बल व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।
एसएसपी देवेंद्र पींचा की यह मानवीय पहल निश्चित ही पूरे जनपद में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगी।







