बिहार (Bihar) में कोरोना महामारी के मामलों में कमी देखते राज्य सरकार ने राज्य में ढील देने का फैसला किया है| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है| कोरोना वैक्सीन ले चुके व्यक्तियों को दफ्तर में प्रवेश दिया जाएगा| वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल और कॉलेज 50 फीसदी के साथ खुलेंगे और शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीककरण की विशेष व्यवस्था की जाएगी| स्कूल और कॉलेज के साथ रेस्तरां और भोजनालय भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है|






