अल्मोड़ा, 17 नवंबर 2025।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनन न्यास की शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा 3 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि को जनोपयोगी कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
चिकित्सा सेवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ: जिला अस्पताल में 3डी अल्ट्रासाउंड मशीन
बैठक में निर्णय लिया गया कि खनन न्यास के माध्यम से जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक 3डी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मशीन के लगने से गर्भवती महिलाओं, स्थानीय नागरिकों तथा दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि मशीन के सभी प्रोक्योरमेंट कार्य नियमों के अनुसार किए जाएं।
शिक्षा क्षेत्र में मजबूती: अस्थायी शिक्षक तैनाती को मंजूरी
खनन न्यास से राजकीय विद्यालयों में अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भी धनराशि स्वीकृत की गई।
यह कदम दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होगा।
कोसी बैराज का डिसिल्टिंग कार्य भी होगा खनन न्यास से
अल्मोड़ा जनपद की जीवनदायिनी नदी कोसी पर बने बैराज का डिसिल्टिंग कार्य भी खनन न्यास से कराने पर सहमति बनी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि यह कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
सिर्फ जनहित के कार्यों में व्यय होगी धनराशि: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास की धनराशि का उपयोग केवल चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन विकास, खेल संवर्धन और अन्य जनोपयोगी कार्यों में ही किया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि
स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करें।
भविष्य में प्रस्तुत होने वाले सभी प्रस्ताव जनहित से जुड़े हों।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आत्रेय सयाना, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला खनन अधिकारी राहुल रावत, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






