अल्मोड़ा/सोमेश्वर, 7 अगस्त 2025।
सोमेश्वर क्षेत्र के सकार गाँव निवासी महिपाल सिंह के कोसी नदी में बह जाने की सूचना पर पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना बुधवार, 6 अगस्त की दोपहर की है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और त्वरित रूप से खोज अभियान शुरू कर दिया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने थानाध्यक्ष सोमेश्वर को अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही, लापता व्यक्ति से संबंधित जानकारी सभी संबंधित थानों को भी भेज दी गई है, ताकि आवश्यक समन्वय और कार्रवाई की जा सके।
फिलहाल पुलिस और SDRF की टीम द्वारा कोसी नदी में सर्च अभियान लगातार जारी है।

