अल्मोड़ा, 21 अगस्त 2025।
उत्तराखंड शासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार को अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड सभागार ताड़ीखेत में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की।
सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को समयबद्धता के साथ धरातल पर उतारा जाए, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने विशेष रूप से लघु सिंचाई, सिंचाई, कृषि, उद्यान, जल निगम, पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर काम करने को कहा।
बैठक में सचिव ने जनपद में संचालित नवाचारी कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा—
“जनता तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उन्हें वास्तविक लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारियों को चाहिए कि वे संवेदनशीलता और आत्मीयता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें।”
सचिव ने अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति तक सरकार की पहल की जानकारी पहुंचनी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने जनपद में चल रही योजनाओं व कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने सचिव को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत बबली मेहरा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, तहसीलदार रानीखेत दीपिका आर्या, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

