वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. मदन मोहन पाठक को मिला साहित्य शिरोमणि सम्मान
ज्योतिष और पत्रकारिता में अद्वितीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य आचार्य डॉ. मदन मोहन पाठक को साहित्य एवं ज्योतिष सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए “साहित्य शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके चार दशक के सतत समर्पण, लेखन और ज्योतिष सेवा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. पाठक पिछले 32 वर्षों से ज्योतिष विद्या की सेवा में निरंतर सक्रिय हैं। वे न केवल एक प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं, बल्कि साहित्य, लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपना विशिष्ट स्थान बनाए हुए हैं। वर्तमान में वे ‘पर्वत प्रेरणा’ दैनिक सांध्य समाचार पत्र में अल्मोड़ा-हल्द्वानी ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, साथ ही ‘अल्मोड़ा पोस्ट’ साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक भी हैं।
अपने गहन अध्ययन, सटीक भविष्यवाणियों और सामाजिक दृष्टिकोण के कारण डॉ. पाठक को जनमानस में अत्यधिक सम्मान प्राप्त है। उन्होंने अपने ज्योतिषीय परामर्शों के माध्यम से न केवल लोगों को सही दिशा दी है, बल्कि समाज में धर्म, संस्कृति और भारतीय परंपराओं के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
साहित्य जगत में भी डॉ. पाठक का योगदान सराहनीय रहा है। वे निरंतर सामाजिक मुद्दों, अध्यात्म, धर्म और जनजागरूकता पर लेखन करते रहे हैं। उनकी भाषा में सहजता, गहराई और लोकजीवन की सजीव झलक मिलती है।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ. पाठक ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी गुरुओं और पाठकों का है जिन्होंने उन्हें प्रेरणा और सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी समाज और संस्कृति की सेवा में समर्पित रहेंगे।

