अल्मोड़ा/उत्तराखंड दिनांक 10/12/2025
वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. मदन मोहन पाठक को पत्रकारिता, समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति उनके निरंतर समर्पण के लिए प्रतिष्ठित “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल अवार्ड–2025” से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान–पत्र में उल्लेख किया गया है कि डॉ. पाठक ने राष्ट्र और मानव समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा, सकारात्मक पत्रकारिता तथा मानवीय कार्यों के माध्यम से समाज को दिशा देने का अनुकरणीय कार्य किया है।
डॉ. मदन मोहन पाठक लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और निर्भीक, तथ्यात्मक एवं जनहित से जुड़े लेखन के लिए विशेष पहचान रखते हैं। इसके साथ ही वे एक वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य के रूप में भी सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जनसामान्य को सही मार्गदर्शन, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच से जोड़ने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।
संस्थान का संक्षिप्त परिचय
संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) एक ISO 9001:2015 प्रमाणित संस्था है, जो शिक्षा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। संस्था द्वारा समय–समय पर समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों, पत्रकारों, लेखकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है, ताकि सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन मिल सके।
इस सम्मान का निर्देशन संस्था के निदेशक ओम प्रकाश लववंशी द्वारा किया गया।
जनपद में हर्ष
डॉ. पाठक को यह सम्मान मिलने पर अल्मोड़ा जनपद सहित उत्तराखंड के पत्रकारिता, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाइयां दी हैं। सभी ने इसे जनपद के लिए गौरव की बात बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





