डोईवाला। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खंडूड़ी का बुधवार देर रात एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से हृदय रोग से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
राकेश खंडूड़ी न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी अमर उजाला के लिए अपनी सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में वे देहरादून में कार्यरत थे और रोजाना डोईवाला से देहरादून जाया करते थे। अपने शालीन और सहज स्वभाव के कारण वे पत्रकारिता जगत में अलग पहचान रखते थे। सोशल मीडिया पर वे अक्सर माउथ ऑर्गन पर फिल्मी धुनें बजाकर लोगों का मनोरंजन भी करते थे।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजी बंशीधर तिवारी, विभिन्न पत्रकार संगठनों समेत राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। खंडूड़ी के निधन से उत्तराखंड और हिमाचल का पत्रकारिता जगत शोक में डूब गया है।
उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके डोईवाला स्थित आवास पर कई नामी लोग पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुछ देर में हरिद्वार स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
👉 पत्रकारिता जगत में उनके योगदान और व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा।

