वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ. मदन मोहन पाठक को ‘ज्योतिष शिरोमणि पुरस्कार – 2025’ से सम्मानित किया गया
उत्तराखंड की ज्योतिषीय प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर मिला गौरव


अल्मोड़ा/हल्द्वानी।
उत्तराखंड के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं कर्मकांड विशारद डॉ. मदन मोहन पाठक को उनके उल्लेखनीय ज्योतिषीय योगदान के लिए ‘ज्योतिष शिरोमणि पुरस्कार – 2025’ से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान – 2025 के अंतर्गत Radiant Talent Book of Record एवं ज्ञानोदय फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. मदन मोहन पाठक वर्तमान में श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थान (संबद्ध: भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम, वाराणसी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 32 वर्षों से अधिक समय तक ज्योतिष, वेद, कर्मकांड, संस्कार विधियों एवं अध्यात्म के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं। वे मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ के निवासी हैं और सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य स्व. पं. हरिदत्त पाठक के पुत्र हैं। डॉ. पाठक ने अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वैदिक परंपराओं को आधुनिक शोध व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़कर नया आयाम दिया है।
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित इस पुरस्कार में डॉ. पाठक की निम्न उपलब्धियों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया:
दीर्घकालिक ज्योतिषीय अनुभव व शोध
भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का संरक्षण
समाज कल्याण हेतु ज्योतिष का सार्थक प्रयोग
युवाओं को वैदिक ज्ञान से जोड़ने की पहल
पुरस्कार पत्र में उल्लेख है कि डॉ. पाठक का जीवन प्रेरणा स्रोत है और उनकी साधना, समर्पण, सतत सेवा व त्याग आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। इस उपलब्धि को उत्तराखंड ही नहीं, पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय बताया गया है।
सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञों, विद्वानों एवं सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. क्रांतिनाथ नथेलकर (अहमदनगर, महाराष्ट्र), डॉ. गुरुदेव सिंह शाह (पंजाब) एवं श्रीमती दीपाली बहिर्टे (उत्तराखंड) जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे।
डॉ. पाठक को इससे पूर्व भी देश-विदेश से अनेक सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं। वे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यमों से भी सटीक भविष्यवाणी, सरल उपायों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जनसेवा कर रहे हैं।
यह पुरस्कार उनके समर्पित प्रयासों, ज्योतिषीय विद्वता और समाज सेवा को राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करता है।

