हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। 24 वर्षीय सृजल जोशी ने अपने ही घर के बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या कर ली।
परिजन जब तक उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सृजल ने आत्महत्या से पहले इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें उसने लंबे समय से बीमारी से परेशान रहने की बात कही थी। यही वीडियो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है।
मृतक के पिता राहुल जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा और आरएसएस के कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए।
👉 पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्य की जांच के बाद ही आत्महत्या के असली कारण का खुलासा होगा।






