अल्मोड़ा क्वारब नेशनल हाईवे का संवेदनशील हिस्सा एक बार फिर टूट गया, संवेदनशील स्थान पर रोड का नीचे का हिस्सा धंसाव के चलते से साफ हो गया है। अभी भी हल्की बारिश जारी है। छोटे वाहनों के निकलने हेतु भी बंद हो गया है।