रामपुर उत्तर प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है यहां शिकायत मिलने पर रामपुर की पटवाई पुलिस ने एक घर में छापा मारा और मौके से तीन युवतियां और छः लड़के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया पुलिस के अनुसार सभी गंदी अवस्था में पकड़े गए। घटना स्थल पर एक थार भी बरामद हुई है।
पटवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक घर पर चल रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारकर तीन युवतियों समेत नौ लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी को थाने पंहुचा दिया है। और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को डायल 112 से सोमवार की शाम को सूचना मिली थी कि गांव में एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
आरोपी युवक और युवतीयां थार गाड़ी से यहां आए थे। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पटवाई थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी।जिसके बाद छह युवकों और तीन युवतियों को पकड़ा है। अभी तक की जांच में सेक्स रैकेट चलाए जाने की बात सही पाई गई है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जब युवतियों को थाने लगा गया तब वह हाथ जोड़ने कर गिड़गिड़ाने लगी। लोगों का कहना है इस घटना से गांव का माहौल खराब हो रहा था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

