रामनगर। दुकान में आए युवक से मामूली बात पर बहस होने के बाद दुकानदार ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। गोली के छर्रे लगने से युवक घायल हो गया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
मामला ऐसे सामने आया
वादी सागर (26 वर्ष), निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर ने तहरीर दी कि वह बंबागेर स्थित शानू की दुकान पर गया था। वहीं शानू और उसके भाई शाहरुख ने उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान शानू ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने भवानी गंज क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में –
शानू खान (36 वर्ष) पुत्र रईस खान
शाहरूख खान (30 वर्ष) पुत्र रईस अहमद, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर
शानू के कब्जे से 12 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है। दोनों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में शामिल रहे
उ0नि0 गगनदीप सिंह, उ0नि0 जोगा सिंह, हे0का0 तालिब हुसैन, का0 संजय कुमार, का0 बिजेंद्र गौतम, का0 संजय सिंह।

