अल्मोड़ा, 9 जुलाई 2025 –
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने बीती रात हीरा डुंगरी चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 08.75 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई।
बरामद स्मैक की बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब ₹2,62,500 बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक की पहचान अक्षय सिंह (32 वर्ष), निवासी पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ यह लगातार की जा रही कार्यवाही, जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा
रही है।

