अल्मोड़ा।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में 07 नवंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय और निरीक्षक भुवन जोशी (प्रभारी एसओजी) के नेतृत्व में गठित टीम ने चेकिंग के दौरान फलसीमा से टाटिक हेलिपैड की ओर जा रही मोटरसाइकिल (UP21-AL-3762) को रोका।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पंकज कुमार (23 वर्ष) पुत्र मोहन चन्द्र, निवासी ग्राम सिलालेख, पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल तथा मनोज कुमार (26 वर्ष) पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी उपरोक्त के कब्जे से कुल 656 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामद चरस की कीमत लगभग ₹1,31,200 आंकी गई है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर संख्या 95/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही वाहन को सीज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।
बरामदगी: 656 ग्राम चरस
अनुमानित कीमत: ₹1,31,200
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा, प्रभारी चौकी धारानौला
2. कांस्टेबल राजीव जोशी, कोतवाली अल्मोड़ा
3. कांस्टेबल हरीश प्रसाद, एसओजी अल्मोड़ा
4. कांस्टेबल चन्दन सिंह, एसओजी अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान नशे के कारोबार पर कड़ी रोकथाम के उद्देश्य से लगातार जारी है।






