अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2025:
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा अल्मोड़ा आर्मी कैंट स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एसएसपी श्री पींचा ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका त्याग और वीरता देश की भावी पीढ़ियों को सदा प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित सैन्य क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कारगिल विजय दिवस देश की सैन्य शक्ति, एकता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट कर हम उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

