अल्मोड़ा/देहरादून, 5 नवम्बर 2025।
उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा आज देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में अल्मोड़ा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा सहित कुल पांच पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं सराहनीय कार्यों के लिए “डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड एवं सिल्वर” से सम्मानित किया गया।
समारोह में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा को सेवा के आधार पर “पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’” प्रदान किया गया।
इसके साथ ही अल्मोड़ा जनपद के अन्य पुलिस कर्मियों को भी निम्नानुसार सम्मानित किया गया —
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)
1. हेम चन्द्र पंत, निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद अल्मोड़ा
2. लता देवी, आरक्षी 88 नागरिक पुलिस, जनपद अल्मोड़ा
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’
1. ममता खाती, आरक्षी, जनपद अल्मोड़ा
2. मंजू गोस्वामी, आरक्षी, जनपद अल्मोड़ा
इस अवसर पर डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पुलिस विभाग के गौरव हैं, जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से प्रदेश पुलिस की छवि को नई ऊंचाई दी है।
अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सम्मान प्राप्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






