जागेश्वर, 14 जुलाई 2025
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले के दृष्टिगत यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बैठक कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई।
🔹 निर्देश एवं व्यवस्थाएं:
जागेश्वर चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।
श्रद्धालुओं के वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग आरतोला पार्किंग स्थल में सुनिश्चित की जाए, ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आरतोला से जागेश्वर धाम तक शटल सेवा लगातार और व्यवस्थित रूप से संचालित रहे।
🔹 अतिरिक्त निरीक्षण:
जागेश्वर चौकी के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
हाल ही में बरामद अज्ञात शव के घटनास्थल का निरीक्षण कर शिनाख्त प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।






