अल्मोड़ा, सल्ट – वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाने के उद्देश्य से एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जिले भर में साइबर सिक्योरिटी ड्राइव चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को नगर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, फिशिंग, अनजान लिंक के खतरे आदि जैसे साइबर अपराधों की जानकारी दी।
पुलिस टीम ने इन अपराधों से बचाव के उपाय भी विस्तार से समझाए तथा राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता के बारे में बताया। यह अभियान क्षेत्र में सकारात्मक सराहना प्राप्त कर रहा है।

