अल्मोड़ा। द्वाराहाट क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद हुई चुनावी रंजिश से जुड़ी फायरिंग की वारदात का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला
15 अगस्त 2025 को वादी कैलाश भट्ट ने तहरीर दी कि दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी व अन्य ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनके होटल में आकर रिवॉल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया। साथ ही गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी भी दी।
तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर संख्या 19/2025 धारा 109/190/191(3)/351(3)/352/61(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन हुआ।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। सुराग जुटाते हुए 16 अगस्त की तड़के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड पर स्कॉर्पियो (UK04V7997) में सवार तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में खुलासा
आरोपी महेन्द्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला ने स्वीकार किया कि उसने फायरिंग में प्रयुक्त रिवॉल्वर भीमताल ताल के पास पुलिस चेकिंग के डर से फेंक दी थी। इसके बाद तीनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए अल्मोड़ा भाग आए और गाड़ी में छिपकर रुके हुए थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल रावत (23 वर्ष), पुत्र अनिल सिंह रावत, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
2. महेन्द्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला (29 वर्ष), पुत्र बहादुर सिंह घनेला, निवासी ग्राम पिठोली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी विवेक विहार, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
3. कमल पालीवाल (23 वर्ष), पुत्र इन्दरदेव पालीवाल, निवासी ग्राम पनियाली कठघरिया, थाना मुखानी, जिला नैनीताल
महेन्द्र सिंह घनेला का आपराधिक इतिहास
FIR संख्या 251/16, धारा 307 IPC, थाना हल्द्वानी
FIR संख्या 138/21, धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, थाना हल्द्वानी
FIR संख्या 189/16, धारा 323, 504, 506 IPC थाना हल्द्वानी
FIR संख्या 10/19, धारा 332, 353, 427 IPC व धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना भवाली
FIR संख्या 12/19, धारा 26 वन अधिनियम, थाना भवाली
पुलिस टीम थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार
उपनिरीक्षक हरविंद्र कुमार, प्रभारी चौकी बग्वाली पोखर
अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह
हेड कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश
कांस्टेबल मनमोहन सिंह
कांस्टेबल नन्द किशोर भट्ट






