अल्मोड़ा पुलिस नशे के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर समूचे जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, चरस और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक भुवन जोशी (प्रभारी एसओजी) और थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में देघाट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 18.11.2025 की सुबह भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार संख्या UP15-BC-5054 से दो तस्कर—गजेन्द्र शर्मा और सौरभ कुमार—को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 25.300 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। कार को सीज कर थाना देघाट में मुकदमा (धारा 8/20/60 NDPS Act) पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा कालिंका पौड़ी व सराईखेत बॉर्डर क्षेत्र से खरीदकर मेरठ ले जा रहे थे। सप्लायर तथा अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुरस्कार:
पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा ने ₹5,000 का नगद पुरस्कार दिया।
अभियुक्तों के नाम-पते:
1. गजेन्द्र शर्मा, उम्र 48 वर्ष, पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा, निवासी बहादुरपुर, थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद (उप्र)
2. सौरभ कुमार, उम्र 24 वर्ष, पुत्र महिपाल सिंह, निवासी हसनपुर कला, थाना किठौर, जिला मेरठ (उप्र)
बरामदगी: 25.300 किलोग्राम अवैध गांजा
क़ीमत: ₹6,32,500
पुलिस टीम:
1. थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, थाना देघाट
2. कांस्टेबल उपेंद्र यादव, थाना देघाट
3. कांस्टेबल नीरज बिष्ट, थाना देघाट
4. हे. कांस्टेबल अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा
5. कांस्टेबल गणेश दत्त पांडेय, एसओजी अल्मोड़ा






