अंकारा (एजेंसी)।
पश्चिमी तुर्की के बलीकेसिर (Balıkesir) प्रांत के सिंदिर्गी (Sındırgı) क्षेत्र में सोमवार रात को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस भूकंप से क्षेत्र में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
तुर्की के आपदा प्रबंधन विभाग (AFAD) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 10:48 बजे महसूस किया गया। इसकी गहराई लगभग 6 किलोमीटर थी। झटके इतने तेज थे कि राजधानी अंकारा, इस्तांबुल, इज़मिर और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, तीन पुरानी इमारतें और एक दो मंजिला दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। हालांकि अब तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन करीब 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर को मामूली चोटें आई हैं।
भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात खुले में गुजारी। स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव दलों को तुरंत सक्रिय कर दिया है। प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य जारी हैं और क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त भवनों में प्रवेश न करें और आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के झटकों) के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। मौसम विभाग ने भी संभावित आफ्टरशॉक्स के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
—
📍 प्रमुख तथ्य
भूकंप की तीव्रता: 6.1 रिक्टर स्केल
केंद्र: Sındırgı, Balıkesir (पश्चिमी तुर्की)
समय: रात 10:48 बजे (स्थानीय समय)
गहराई: 5.9 किमी
घायल: 22 व्यक्ति
मृत्यु: कोई नहीं (अब तक)
असर: इस्तांबुल, इज़मिर और बुरसा तक झटके महसूस किए गए
🌐 अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
तुर्की सरकार ने राहत एजेंसियों और सेना को प्रभावित इलाकों में भेज दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि “देश के सभी आपातकालीन दल नागरिकों की सुरक्षा और राहत के लिए तैयार हैं।”
पड़ोसी देशों ने भी तुर्की को सहायता देने की पेशकश की है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने राहत और पुनर्वास के प्रयासों में सहयोग का भरोसा दिलाया है।






