अल्मोड़ा/नैनीताल। नैनीताल जिले के एक गांव में भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत के बाद जब 16 वर्षीय किशोरी को जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया तो जांच में वह आठ माह से अधिक समय की गर्भवती पाई गई।
छात्रा के गर्भवती होने की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड में स्थिति स्पष्ट होते ही तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी के साथ गांव के ही रिश्ते में दो भाइयों ने लंबे समय तक दुष्कर्म किया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की डिलीवरी अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हो चुकी है। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना नैनीताल जिले के संबंधित थाना पुलिस को सौंप दी गई है।
बताया जा रहा है कि छात्रा ने समाज के डर से अपने साथ हुए अपराध की जानकारी परिजनों को नहीं दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है।
– देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा

