देहरादून: नेशनल हाईवे पर बाइक से स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो युवक तेज़ रफ्तार से बाइक चलाते हुए स्टंट करते दिखाई दिए। वीडियो के वायरल होते ही देहरादून पुलिस हरकत में आ गई और युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस जांच में पता चला कि वायरल वीडियो में नजर आ रही दोनों बाइकें सुमित निवासी केशवपुरी बस्ती, कोतवाली डोईवाला और सत्यम सैनी निवासी नौका दूधली रोड, थाना नेहरू कॉलोनी के नाम पर पंजीकृत हैं।
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन युवकों पर पुलिस ने कड़ी वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों बाइकों को सीज कर लिया। युवकों को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
पुलिस ने साफ किया है कि हाईवे पर स्टंट और रैश ड्राइविंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवाओं से अपील की गई है कि रोमांच के चक्कर में कानून से खिलवाड़ न करें, क्योंकि इससे उनकी जान के साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई की आम जनता ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे अन्य युवाओं को भी सबक मिलेगा।






