अल्मोड़ा, 4 सितंबर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन पर जनपद में मा. न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट से संबंधित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह (थाना सल्ट) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 03 सितंबर 2025 को बड़ी कार्यवाही करते हुए दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-
1. गौरव कुमार पुत्र वीर सिंह
2. अजय कुमार पुत्र धर्मपाल
(दोनों निवासी ग्राम- निजामगढ़ पतरामपुर, जिला- उधमसिंह नगर)
ये दोनों अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 01/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित थे और मा. न्यायालय से इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। पुलिस टीम ने इन्हें जसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार
हेड कांस्टेबल जयप्रकाश
हेड कांस्टेबल कपिल कुमार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।






