हल्द्वानी। शहर में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गौला पुल से छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बनभूलपुरा थाना पुलिस और लोगों की मदद से युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, क्योंकि पुल से गिरने के दौरान उसे गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने छलांग लगाते समय नदी के तेज बहाव की जगह किनारे के पत्थरों पर गिरकर गंभीर चोट खा ली। युवक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।






