सोमेश्वर/अल्मोड़ा, 21 नवंबर।
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को ताकुला मंडल के चुराड़ी और जाखसौड़ा गांवों में आयोजित जन मिलन कार्यक्रमों में ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य विकास की धारा को प्रत्येक गांव और हर प्रदेशवासी तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” के विज़न को साकार करने हेतु योजनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाया जा रहा है।
चुराड़ी में कई घोषणाएं
ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने चुराड़ी गांव में सीसी मार्ग निर्माण हेतु विधायक निधि से 2 लाख रुपये तथा चौड गौलज्यू मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिरिक्त 2 लाख रुपये स्वीकृत किए।
शहीद मोहन सिंह मोटर मार्ग के डामरीकरण संबंधी मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शासनादेश एक-दो दिन में जारी होने वाला है।
चुराड़ी, मल्ला गांव और गंगा कोटली की सामूहिक पेयजल योजना पर ग्रामीणों की सहमति मिलते ही कार्यवाही प्रारंभ करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान लीलावती बिष्ट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जाखसौड़ा में समस्याओं की सुनवाई
इसके बाद मंत्री जाखसौड़ा पहुंचीं, जहां उन्होंने पेयजल योजना से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की और कहा कि संबंधित प्रस्ताव उन्हें भेजा जाए, ताकि विभाग जल्द कार्यवाही कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बालिकाएं और महिलाएं जो कंप्यूटर कोचिंग, सिलाई-कढ़ाई या अन्य स्वरोजगार शुरू करना चाहती हैं, वे अपना प्रस्ताव भेजें—सरकार उनकी सहायता सुनिश्चित करेगी।
स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य सुविधाएं
गांव में स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान करते हुए मंत्री ने विधायक निधि से 15 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की।
कपड़खान में स्वास्थ्य केंद्र तथा गांव में एटीएम खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग और बैंक अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
मंत्री रेखा आर्या के इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंत्री का धन्यवाद किया।






