रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया। घटना के बाद ग्रामीणों और व्यापारियों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग को लेकर विरोध जताया।
छात्रा ने 16 सितंबर को पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता और स्थानीय आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।






