उत्तराखंड में ताज़ा हालात बेहद गंभीर हैं। हाल ही में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और टिहरी जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से तबाही मची है। कई जगह भूस्खलन और मलबा बहाव से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग अभी भी लापता हैं। रुद्रप्रयाग में आठ लोग लापता हैं और बचाव कार्य में 40 से अधिक टीमें जुटी हुई हैं। कई ग्रामीण इलाके संपर्क से कट गए हैं और प्रशासन व सेना राहत बचाव कार्य में लगे हैं। नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं और कई राजमार्ग बंद हैं। स्थिति को लेकर मौसम विभाग ने भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के कारण कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं और यात्रा मार्ग प्रभावित है।
कूमाऊ क्षेत्र की नंदा-सुनंदा की मूर्तियां बनकर तैयार हो चुकी हैं, और अलग-अलग जिलों में पंचायत चुनाव में कई ग्राम प्रधान अपनी कैबिनेट का गठन नहीं कर पाए हैं। हरिद्वार में भी कुछ हिंसात्मक घटनाएं हुईं हैं।
उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में गुलदार का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग अलर्ट पर है।
।






