अल्मोड़ा, 1 अक्टूबर 2025 (सू.वि.)
अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच हवाई सेवा का आज शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के तहत अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवाओं की शुरुआत से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। अल्मोड़ा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध नगर है, जहां अब पर्यटक और भी सुगमता से पहुँच सकेंगे।”
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा की यात्रा महज़ कुछ मिनटों में पूरी की जा सकेगी। इसके साथ ही राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में आम नागरिकों को आपात स्थितियों और दैनिक आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवाओं का भी शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस हवाई सेवा से अल्मोड़ा वासियों को आपात स्थितियों में त्वरित सुविधा मिलेगी और पर्यटन क्षेत्र को पंख लगेंगे।
प्रतिदिन चलने वाली इस सेवा को हेरिटेज एविएशन संचालित करेगा। यह सेवा दिन में दो बार उपलब्ध रहेगी—
पहली उड़ान दोपहर 12:50 बजे,
दूसरी उड़ान शाम 16:10 बजे।
किराया ₹2500 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। टिकट यात्री ऑनलाइन पोर्टल airheritage.in से बुक कर सकेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।



मुख्यमंत्री ने कहा कि “क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान योजना) के तहत अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवाओं की शुरुआत से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। अल्मोड़ा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध नगर है, जहां अब पर्यटक और भी सुगमता से पहुँच सकेंगे।”


