हल्द्वानी आज दिनांक 30/5/2025
वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे नैनीताल
वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे ने कहा
आज 199वें हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्यापीठ द्वारा आयोजित संगोष्ठी “डिजिटल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता: एक चिंतन” में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह संगोष्ठी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर गिरिजा पाण्डे जी, मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पन्त जी, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद्र जी पाण्डे, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्यापीठ के निदेशक प्रोफेसर राकेश चन्द्र रयाल जी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट जी एवं आयोजक सचिव डॉ. राजेन्द्र क्वीरा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस सम्मान को पाकर मैं अभिभूत हूं। यह न केवल मेरी पत्रकारिता यात्रा को मान्यता देता है, बल्कि भविष्य में हिंदी पत्रकारिता के प्रति और अधिक प्रतिबद्धता से कार्य करने की प्रेरणा भी देता है।
इस गौरवपूर्ण अवसर हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता/करती हूं।
–






