देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास पर आयोजित प्रातःकालीन बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को राज्य के अहम मसलों पर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता ईमानदारी, सुरक्षा और पारदर्शिता है, जिसके खिलाफ कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
भ्रष्टाचार पर हो निर्णायक प्रहार
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी सख्ती से लागू किया जाए। संबंधित अधिकारियों को अब तक की गई कार्रवाइयों की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
धर्मांतरण के मामलों की जांच में तेजी
सीएम ने धर्मांतरण से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए अब तक की सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाइयों की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए।
दस्तावेज़ सत्यापन में चूक बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधार कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों के निर्गमन में वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी कड़ाई से पालन किया जाए। बिना समुचित सत्यापन के कोई भी दस्तावेज जारी न किया जाए। अधिकारियों को सतत सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण पर सतर्कता, शत्रु संपत्तियों का मूल्यांकन
सीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जो भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जा चुकी है, वहां पुनः कब्जा न हो, इसकी सतत निगरानी की जाए। साथ ही शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का आंकलन कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाए।
स्थानीय श्रमिकों और परंपरा को मिले बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सरकारी भवनों के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही भवन निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को समाहित किया जाए।
बॉर्डर क्षेत्रों में कड़ी निगरानी
राज्य की सीमाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए सीएम धामी ने बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए और रोकथाम के लिए समयबद्ध और निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।






