पांखू यहां से बड़ी खबर, यहां न्याय की देवी कोकिला कोटगाड़ी मां भगवती की पावन पवित्र भूमि के निकट राजकीय इण्टर कॉलेज पाॅंखू में पुंगराऊंघाटी महोत्सव सीमित”” जो तीन दिन के लिए आयोजित हो रहा है इस महोत्सव 2025 का शुभारंभ क्षेत्र विधायक फ़क़ीर राम टम्टा एवं मुख्य पूर्व विधायक कपकोट प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड बलवंत सिंह भौर्याल ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला एवं समिति के अध्यक्ष कैप्टन हरीश कार्की ने कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया ।
पुंगराऊंघाटी की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का एक शानदार प्रयास है। यह महोत्सव क्षेत्र की गौरवशाली परंपराओं का जीवंत प्रतीक है, जो इतिहास और संस्कृति की झलक को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

