पिथौरागढ़ दिनांक 9/10/2025
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत “टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0” का शुभारंभ आज जिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई।
रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी (NCC) के कैडेट्स ने नगर पिथौरागढ़ के विभिन्न मार्गों से होते हुए तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आम जनता को जागरूक किया।
छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर “तंबाकू छोड़ो, जीवन जोड़ो” जैसे नारों के माध्यम से लोगों से तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की अपील की।
रैली का संचालन एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल, हिमानी जोशी तथा दीपक बडोला द्वारा किया गया।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं तंबाकू से दूर रहकर दूसरों को भी प्रेरित करें ताकि जनपद को “तंबाकू मुक्त पिथौरागढ़” बनाने का लक्ष्य शीघ्र पूरा हो सके।
अभियान के तहत आगामी दिनों में विद्यालयों, महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर भी जन-जागरूकता कार्यक्रम, प्रतिज्ञा समारोह एवं स्वास्थ्य संवाद आयोजित किए जाएंगे।

