
अल्मोड़ा/हल्द्वानी, दिनांक 19 अगस्त 2025 (मंगलवार)।
ॐ श्री गणेशाय नमः। आज भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी है। पंचांग के अनुसार आज का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
👉 आज का पंचांग:
संवत्: श्री संवत् 2082, श्री शाके 1947
संवत्सर: सिद्धार्थी नाम संवत्सर
ऋतु: वर्षा
मास/तिथि: भाद्रपद कृष्ण पक्ष, दिन 3 गते, मंगलवार
योग: आनन्दादि योग, मध्य चर नाम योग
चंद्रमा: मिथुन राशि में स्थित रहेंगे।
राहुकाल: दोपहर 3:29 बजे से 5:07 बजे तक (इस दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे)
शुभ मुहूर्त: अभिजित नक्षत्र प्रातः 11:46 से 12:39 बजे तक (इस अवधि में सभी शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं)
🌟 अजा एकादशी का महत्व
शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी व्रत करने से मनुष्य को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत के पालन से पाप नष्ट होते हैं, स्वास्थ्य उत्तम रहता है तथा घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत व पूजा करने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिटते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीहरि विष्णु और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। घर पर सुन्दरकाण्ड पाठ करने तथा गौशाला जाकर गौमाता को गुड़ खिलाने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।
🌞 आज का राशिफल संक्षेप में:
मेष: दिन मंगलमय, प्रतियोगिता में सफलता, पदोन्नति संभव।
वृषभ: कार्यक्षेत्र में सफलता, मान-प्रतिष्ठा और सुख-सुविधाओं में वृद्धि।
मिथुन: खुशखबरी मिलेगी, परिवार में आनंद, आर्थिक दृष्टि से शुभ दिन।
कर्क: स्वास्थ्य नरम, कानूनी विवाद से दूर रहें, लेन-देन में सावधानी रखें।
सिंह: व्यवसाय व नौकरी में सफलता, धार्मिक स्थल दर्शन का योग।
कन्या: आर्थिक पक्ष मजबूत, प्रेम संबंधों में सफलता, शुभ कार्य होंगे।
तुला: प्रसन्नता रहेगी, पारिवारिक जीवन सुखमय, स्वास्थ्य अनुकूल।
वृश्चिक: स्वास्थ्य नरम, विरोधी सक्रिय, लेन-देन में सावधानी जरूरी।
धनु: लंबित कार्य बनेंगे, स्वास्थ्य अनुकूल, स्वजनों का सहयोग मिलेगा।
मकर: रुके कार्य बनेंगे, भौतिक सुख बढ़ेंगे, स्वजनों का सहयोग मिलेगा।
कुंभ: आर्थिक पक्ष मजबूत, पदोन्नति व सफलता का योग।
मीन: दौड़-भाग अधिक, स्वास्थ्य कमजोर, विरोधियों से सावधान रहें।
🕉️ विशेष सलाह
आज सभी राशियों के लोगों को भगवान श्री हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और सुन्दरकाण्ड पाठ का संकल्प लेना चाहिए।
📿 ज्योतिषीय व धार्मिक सेवाएं
श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम्, अल्मोड़ा (संबद्ध – भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम्, वाराणसी) द्वारा —
बृहद एवं लघु कुंडली निर्माण
विवाह पत्रिका मिलान
शुभ मुहूर्त निर्धारण
वार्षिक व संपूर्ण भविष्यफल
ऑनलाइन पूजा-पाठ व अनुष्ठान (ग्रह शांति, नवग्रह पूजा, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप)
रत्न, रुद्राक्ष व धार्मिक सामग्री की उपलब्धता
👨⚖️ वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य:
पंडित डॉ. मदन मोहन पाठक जी (32 वर्षों का अनुभव)
📞 संपर्क: 9411703908
✨ अजा एकादशी पर आज व्रत, पूजा और दान से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
–

