अल्मोड़ा। मां नंदादेवी मेले की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी चारपहिया वाहनों का प्रवेश दोपहर 2 बजे से मेला समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
इस अवधि में एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले चौपहिया वाहन धारानौला अथवा शैल बैंड होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। वहीं, एलआरसाह रोड पर शिखर से एनटीडी जाने वाले चौपहिया वाहनों के लिए भी पूर्व की भांति प्रतिबंध जारी रहेगा।
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आमजन सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।






