अल्मोड़ा। शुक्रवार को बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार महिपाल नेगी (34 वर्ष), पुत्र चंद्र सिंह नेगी, निवासी — तथा उनके साथी नीरज सिंह गैड़ा, पुत्र राम सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिपाल नेगी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीरज सिंह गैड़ा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।






