अस्कोट/पिथौरागढ़।
कोतवाली अस्कोट पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को घर से भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा दूसरे को बलुवाकोट क्षेत्र से दबोचने में सफलता प्राप्त की। नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को अस्कोट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए लापता हो गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष अस्कोट श्री सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
प्रकरण की विवेचना उप-निरीक्षक श्रीमती मीनाक्षी देव को सौंपी गई। जांच के दौरान तकनीकी इनपुट और सर्विलांस की मदद से राहुल सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी बलुवाकोट का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहुल सिंह को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान राहुल के साथी शशांक ऐरी पुत्र भगवान सिंह ऐरी निवासी बलुवाकोट का नाम भी प्रकाश में आया। पुलिस ने छापेमारी कर शशांक ऐरी को भी बलुवाकोट






