रामनगर। मंगलवार देर रात से हो रही मूसलधार बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर अचानक कई गुना बढ़ गया, जिससे गर्जिया मंदिर क्षेत्र में स्थित दो कच्ची दुकानें तेज बहाव में बह गईं।
हालांकि समय रहते प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट के चलते बड़ा हादसा टल गया। तहसीलदार मनीषा मरकाना ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को ही प्रशासन ने गर्जिया मंदिर परिसर की सभी 70 दुकानों को खाली करा दिया था। दुकानदारों ने आवश्यक सामान सुरक्षित निकाल लिया था।
प्रशासन ने कोसी नदी और बरसाती नालों के जलस्तर पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।


 
			 
                                



