🚨 पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार 🚨
पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पिथौरागढ़ एवं थाना जाजरदेवल पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोच कर बड़ी सफलता अर्जित की है।
🔹 कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की छापेमारी
उपनिरीक्षक ललित डंगवाल (चौकी प्रभारी चण्डाक), हेड कांस्टेबल राजकुमार एवं कांस्टेबल सोनू कार्की की टीम ने चण्डाक बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी कर अभियुक्त अमित चन्द्र पाण्डे पुत्र पूरन चन्द्र पाण्डे, निवासी ग्राम गुरूड़ा (पिथौरागढ़) को दबोच लिया।
छापेमारी के दौरान उसके कब्जे से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
🔹 ढाबे की आड़ में शराब बिक्री, जाजरदेवल पुलिस का एक्शन
इसी क्रम में थाना जाजरदेवल पुलिस टीम उपनिरीक्षक आशीष रावत (चौकी प्रभारी वड्डा), हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज भण्डारी द्वारा जाजरदेवल बाजार के जम्मू गली स्थित एक ढाबे में दबिश दी गई।
यहां ढाबा संचालक मो0 नईम पुत्र मो0 हनीफ निवासी ग्राम गैठना (जाजरदेवल) को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भी थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।






